यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से 3 पशु व ग्रह स्वामी झुलस गए।
तहसील मनकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हडहवा के मजरा डिहवा कोठिया निवासी कामता मोरिया के छप्पर मे शनिवार सुबह अचानक आग लग गई ।
जिसमें कामता प्रसाद मौर्या अपने पशुओं को बांधता था धुआं उठता देख आसपास के लोग वह कामता प्रसाद आग बुझाने पहुंच गए ।
तब तक 3 पशु आग की चपेट में आकर झुलस चुके थे गांव के लोगों के सहयोग से कामता भी आग बुझाने में लग गया ।
जिससे आग की चपेट में आने से काम था भी झुलस गए कामता ने बताया के उक्त अग्निकांड में दो बैल एक भैंस बुरी तरह झुलस गए हैं ।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल मोबाइल के जरिए दी गई तो उन्होंने बताया कि आज तहसील दिवस है मैं तहसील दिवस में मौजूद हूं जले हुए पशु और छप्पर का फोटो हमारे व्हाट्सएप पर भेज दो उस के बाद पीड़ित ने जले हुए पशु तथा छप्पर का फोटो उनके व्हाट्सएप पर भेज दिया ।
इस बारे में जब क्षेत्रीय लेखपाल से मोबाइल से बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई छप्पर में रखें अन्य सामान भी जलकर राख हो गए !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ