सलमान असलम
बहराइच:रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 7 किलो चरस के साथ चार अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है ।
प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरी अगवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह,उप निरीक्षक प्रेमचन्द यादव,शिवम कुमार कनौजिया,अजेश कुमार,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मोदनवान,कांस्टेबल अशोक तिवारी,गोविन्द यादव,अतीक कुमार,रि०कांस्टेबल संतोष प्रजापति,अनिल कुमार व एसएसबी के निरीक्षक मनोहर सिंह,मुख्य आरक्षी पंकज कुमार,आरक्षी सुशील कुमार,विशाल डी सोना वाने संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को रोडवेज बस अड्डा कस्बा रुपईडीहा के पास से रेशम खडगा पुत्र गोवर्धन खडगा निवासी धारापानी थाना टीमुरे जिला सूरखेत नेपाल,रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी बाकीगांव वार्ड नम्बर 9 थाना वाडा प्रहरी जिला बाके नेपाल,वसीम खाँ पुत्र आरिफ खाँ निवासी जैसपुर वार्ड नम्बर 16 थाना जंमुनहा जिला बाके नेपाल,दल बहादुर शाही पुत्र तिखू शाही निवासी भूसे गांव वार्ड नम्बर 6 थाना जाजर कोट जिला जाजर कोट नेपाल को 7 किलो चरस,6 मोबाइल 10300 नेपाली रुपये,एक वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो पिकप S 10 वाहन सं० भे 1 च 3009,एक मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 160 सीसी वाहन सं० भे 10 प 6939 के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमती करीब 2 करोड 10 लाख रुपये आंकी गई है ।
जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उपरोक्त तस्करों को माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ