वेदव्यास
प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
मेले में निजी क्षेत्र की ब्राइट फ्यूचर्स आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, हुण्डई मैनपावर सर्विसेज तथा अयूर हर्बल्स मैनपावर सर्विसेज कम्पनियों द्वारा रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्रतिभाग किया।
ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हार्बल लिमिटेड द्वारा ब्लॉक हेड/अन्य पद हेतु 33 अभ्यर्थियों, अयूर हर्बल्स मैनपावर सर्विसेज द्वारा 37 अभ्यर्थियों तथा हुण्डई मैनपावर सर्विसेज द्वारा 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस प्रकार से रोजगार मेले में कुल 114 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले से पूर्व आई कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेन्ट कैरियर काउसलिंग भी की गई जहां उन्हें निजी क्षेत्रों में उपलब्ध सम्भावनाओं से अवगत कराया गया।
मेले में आरसेटी द्वारा प्रतिभाग करते संस्थान में संचालित कोर्सेज की जानकारी दी गई, साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर व स्टाफ शुभम श्रीवास्तव, तौहीद अहमद आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ