वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां वेतन भुगतान की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का 11वें दिन भी अनशन जारी रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिले के कोने-कोने से आये शिक्षकों ने अनशन में सहभागिता, कर अपनी आवाज बुलन्द किये।
बता दें कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है।
बुधवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक का पुतला बनाकर उससे प्रश्नों की झड़ी लगा रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस रवैये से शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामचन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार शुक्ल, राज किशोर शुक्ल, राम कुमार तिवारी, राजेश शुक्ल, दिनेश द्विवेदी, श्याम लाल विश्वकर्मा, आशुतोष पाण्डेय, सुरेश तिवारी, जगदीश मिश्रा, विपिन सिंह, दीपक ओझा, केपी यादव, आलोक सिंह, विवेक त्रिपाठी समेत शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ