रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। परसपुर क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर ग्राम गुरसड़ा निवासी अमन उर्फ गोटू के विरुद्ध पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि महिला खेत मे लगी मकई के फसल की रखवाली करने गई थी। उसका पति मजदूरी करने गया था, घर पर उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली थी।
इसी का फायदा उठाकर अमन उसके घर पहुंचा और उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया।
महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन शिकायत भेजा है। आरोप है कि घटना बीते 6 सितंबर की है।
उसने उसी दिन थाने में तहरीर दिया मगर पुलिस ने प्रकरण का संज्ञान नही लिया। मामला समाचार पत्रों व शोशल मीडिया पर उछलने के बाद पुलिस हरकत में आई।
महिला का आरोप है कि शोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस पूरे परिवार को थाने लेकर चली गई।
जहां महिला से कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मनमानी तरीके से तहरीर लिखकर अभियोग दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर ने बताया कि आरोप निराधार है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ