वेदव्यास
प्रतापगढ़ के थाना अन्तू के उ0नि0 उ0नि0 सुनील कुमार राय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय के धारा 380,457,411 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्तों क्रमशः 1- फूलचन्द्र पुत्र राजकुमार सरोज, 2- विजय कुमार वर्मा पुत्र रमेसर निवासीगण डेवडसा, थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी को चोरी की 01 मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्रो.(बिना नम्बर का) के साथ थाना क्षेत्र के किठावर बाजार के पास(अमेठी रोड पर) से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त विजय उपरोक्त के घर से चोरी की 02 जोड़ी पायल( चांदी का क्रमशः 30 ग्राम व 24 ग्राम, कीमत 1950/- रु0 व 1420/- रु0) बरामद किया गया।
तथा गिरफ्तार व्यक्तियों से उक्त बरामदी के संबंध में पूछताछ की गई तो बताये कि बरामद मोटर साइकिल (स्पलैण्डर प्रो.) को हम लोगो नें लालगंज बाजार से चोरी किये थे तथा पूरव गांव में हुई नकबजनी में चोरी की गई ज्वैलरी व पैसों के संबंध में पूछने पर बताये कि उस चोरी में हमारे साथ कालीचरण पुत्र अज्ञात निवासी डेवडसा जनपद अमेठी भी शामिल था, जिसका चुराया हुआ गहना व पैसा जो करीब 20000/- रुपये था, हमलोगों नें खर्च कर दिया व गहनों में से चांदी के 02 जोड़ी पायल विजय उर्फ मुसई के घर में है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ