गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां न्यू एंजिल्स सी से स्कूल की प्राइमरी विंग ने आज़ादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में नन्हे मुन्ने, बच्चों द्वारा सावन का त्योहार धूम धाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में आख्या,नीति,नियति,माहिरा,अदिति, इन्नमा,अनन्या,कृष्णा और अथर्व आदि ने सावन के गीत गाये ।
कजरी गीत "चूड़ी भी ज़िद पे आई " गीत पर अग्रता, रिद्धि, दीप्ति,पूर्वी, सोनाक्षी,स्वाति,सनाया,श्रेया
आस्था और अरीशा आदि ने नृत्य किया और कलर के माध्यम से वृक्ष बनाकर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया कक्षा 5 के अभिषेक, आत्रेय, शुभ्रा और शादान आदि ने "श्रवण कुमार" नाटक का मंचन किया कार्यक्रम की संयोजक एफ़ ज़ीनत (मैनेजर एच आर) ने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में हमेशा कराये जाते हैं ।
इससे बच्चों को अपनी परंपरा का ज्ञान होता है और उनमें अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं।
कार्यक्रम में वीना मिश्रा, नेहा श्रीवास्तव, ज्योति त्रिपाठी, आदि अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रबधक डॉ शाहिदा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सावन की बधाई दी और आज़ादी के अमृत महोत्सव में घर घर तिरंगा का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ