वासुदेव यादव
अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों के साथ गन्ने के खेत में गैंग रेप करने की शर्मनाक वारदात सामने आई है।
वारदात की शिकार लड़कियों के पिता ने कोतवाली बीकापुर में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों बहनों को मेडिकल के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वारदात उस समय में दी गई जब दोनों लड़कियां बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रही थी।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
दोनों पीड़ित बहने अनुसूचित जाति की है.जिन्होंने आरोप लगाया कि वह सोमवार की शाम शेरपुर पारा बाजार गई थी.
वहां से घर लौटते समय गांव के पास ही 4 युवकों ने दोनों को पकड़ लिया और गन्ने के खेत मे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
दोनों लड़कियों ने बताया की घटना के बाद युवकों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तब जाकर पूरे मामले की जानकारी हुई.
वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद यादव के मुताबिक पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दोनों लड़कियों का मेडिकल कराया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ