रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पूरे मंडल में इकलौते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामअचल आचार्य के घर प्रशासन ने पहुंचकर उनके समस्याओं को सुना और परिवार से मिलकर कुशल क्षेम जानने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया।
परिवार द्वारा किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत पर एसडीएम हीरालाल ने किसान सम्मान निधि दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया।
उप जिलाधिकारी हीरालाल शनिवार की शाम मंडल के इकलौते जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम आचार्य के गांव पतिसा पहुंचे।
जहां उनके परिवार से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा और उन्हें मिलने वाली पेंशन आदि की जानकारी ली। तथा परिवार के सामने आ रही समस्याओं को सुना व उसका निवारण कराने का आश्वासन दिया।
परिजनों ने एसडीएम को अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि के लिए कई बार आवेदन किया गया मगर सम्मान निधि नहीं मिल रही है।
ऐसे में एसडीएम ने सम्मान निधि दिलाए जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली पेंशन मिल रही है।
करीब 21 बीघे खेत उनके नाम पर हैं और वह स्वेच्छा से एक मंदिर पर पूजा पाठ करते हैं। एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उन्हें सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ