रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू से जल भरने जा रहे एक कांवड़िया को तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना सोमवार देर रात है, गोण्डा लखनऊ मार्ग स्थित पिपरी पेट्रोलपंप के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
सरयू नदी कटराघाट से जल भरने जा रहे दिनेश पाण्डेय पुत्र घनश्याम निवासी बाबापुरवा थाना कोतवाली देहात गोंडा को एक अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
घायल कावंडिये को एसडीएम हीरालाल ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां पर उसकी की हालत चिन्ताजनक होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
डॉ.मुदस्सिर ने बताया कि घायल कांवड़िये के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसका प्राथमिक उपचार करके रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ