अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने मातहतों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से गांव में जाकर ग्राम प्रहरी यों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत करी है चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने अकेला प्रोग्राम में पहुंचकर वहां के ग्राम पहरी के साथ चाय पीते हुए आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकार के मित्रवत व्यवहार को देखकर ग्राम प्रहरियों के उत्साह में वृद्धि साफ तौर पर दिखाई दे रही है ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा आगामी त्यौहारों पर शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ग्राम प्रहरी के साथ की गयी चाय पर चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । एडीजी जोन, गोरखपुर के निर्देशों के अनुपालन में 05 अगस्त को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अचलापुर में ग्राम प्रहरी ऋषी कुमार के साथ ग्राम की कुशलता आगामी त्यौहारों के अवसर पर जनपद में शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखनें के दृष्टिगत चाय पर चर्चा की गयी। उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखनें,व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियाॅं दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा अपराधों की रोंकथाम हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ