अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज मे राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी विषय-” सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान: चुनौतियां और संभावनाएं" का आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम व विशिष्ट अतिथि डॉ चंदन पांडे पूर्व प्रवक्ता काशी प्रसाद शर्मा, प्राचार्य हरि प्रकाश वर्मा निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ राजीव रंजन, सर्वेश सिंह तथा विपिन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डी ए वी इंटर कॉलेज के सुधांशु पाठक प्रथम व गौतम कश्यप तृतीय तथा एम डी के इंटर कॉलेज की प्रगति मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस संगोष्ठी में डॉ राजीव रंजन असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग एम एल के पीजी कॉलेज, सर्वेश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एम डी के इंटर कॉलेज व विपिन तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग एमएलके पीजी कॉलेज का निर्णायक के रूप में योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश वर्मा ने आए हुए समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता रसायन शास्त्र डीएवी इंटर कॉलेज ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अजय सिंह, सुरेंद्र यादव, विकास चंद्र मिश्रा, विनय कुमार वर्मा, शिव जगत, अवधेश पांडे, वंदना पांडे व सीमा दत्ता सहित अन्य कई लोगो का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ