Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन त्यौहार रक्षा सूत्र बांधकर मनाया । 


इस मौके पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।



जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘रक्षाबन्धन‘ का त्योहार मनाया गया। रक्षाबन्धन त्योहार के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहनों को स्नेह की डोर से बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा सूत्र को बांधती है जिसे राखी कहते है।


 राखी कच्चे सूत वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। 



रक्षाबन्धन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों के दीर्घायु व तरक्की के लिए प्रार्थना करती है। 

रक्षाबन्धन के दिन भाई अपनी बहन को राखी के बदले कुछ उपहार के साथ रक्षाा का वचन देते है। इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है और राखी, उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है। 

भारत की सीमा पर तैनात हमारे सैनिक आतंकवादियों और पाकिस्तान की सेना से मोर्चा लेते हुए भले शहीद हो रहे हो लेकिन इस देश की बेटियाँं सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती रहती है। 


रक्षाबन्धन पर्व पर सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सैकड़ों बहने लाइन लगाकर खड़ी रहती है । हर किसी के चेहरे पर खुशी के साथ गर्व साफ झलकता है। 


बहनें सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके देश सेवा के जज़्बे को सलाम करती है तथा ईश्वर से उनकी लम्बी उम्र की मनोकामना करती है।



रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर विद्यालय में भाई को बहनों द्वारा राखी बाँधने, भाषण एवं कला प्रतियोगिता एवं फैन्सी ड्रेस का आयोजन किया गया। 


राखी बाँधने में प्राइमरी ग्रुप में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक तथा कक्षा-6 से कक्षा-9 तक सभी छात्राओं ने अपनी कक्षा के छात्रों को राखी बाँध कर उन्हे मिठाइँया खिलाई । तत्पश्चात सभी छात्रों ने अपनी कक्षा की छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उपहार दिये। 



भाषण प्रतियोगिता में कोमल चित्रांश, विराट, विवेक गौतम, वैष्णवी श्रीवास्तव, वीरा, प्रांजल, श्रृष्टि श्रीवास्तव, ईशान, मानवी पाल, सिदरा प्रवीन, शिवांस पाण्डेय, विराट श्रीवास्तव, श्रेयाँश सिंह, मानिक, तनय वर्णित सक्षम, आराध्या श्रीवास्तव, श्लोक मिश्रा, अनय सिंह, नित्या मोदनवाल, सबा फिरदौस आदि सीनियर ग्रुप से आदित्य त्रिपाठी, आर्दश श्रीवास्तव, सूर्यांश गुप्ता, आदित्य त्रिपाठी, आर्दश शुक्ला, राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्णा सिंह, अर्पिता भारती, अंशिका श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्राओं ने रक्षाबन्धन के त्योहार के बारे मे अपना-अपना विचार प्रस्तुत किय। 



 कला प्रतियोगिता में आयुशी सिंह, सुनैना शुक्ला, राघवेन्द्र पाण्डेय, अंश मिश्रा, गरिमा चौधरी, सूर्यांश, अंश श्रीवास्तव, दर्शिका सिंह, फरहत फातिमा, फैजा खान, आन्या राव, कृष्णा सिंह आदि ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। फैन्सी ड्रेस में आराध्या, अनघा, आयशा, जयश मिश्रा, काव्या, सुशांत, वैष्णवी, आराध्या सिंह, अनन्या शुक्ला, दिव्यांसी त्रिपाठी, अविका पाण्डेय, कुलदीप यादव, तेजस, जरीन, आयजा, एंजल, आरव, आराध्या, रूद्राक्ष, अंश खण्डेलवाल, पारूल चौहान एवं मोहनी आदि ने बहुत ही मनमोहक फैन्सी ड्रेस में प्रतिभाग किया। 


अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी ने रक्षाबन्धन पर्व पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, शिखा पाण्डेय तथा श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे