अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी मुख्यालय के चिकित्सालय परिसर मे शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता व एसएसबी कमांडेंट उपेंद्र रावत ने फीता काटकर किया । शिविर के दौरान कुल 28 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया ।
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में 3 महिला जवानों सहित 28 अधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत व डिप्टी कमांडेंट डॉक्टर तस्नीम डोल्टी प्रमुख रूप से शामिल हैं । इसके अलावा एसएसबी जवानों ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप में भागीदारी की । रक्तदान करने के बाद कमांडेंट श्री रावत ने बताया कि उन्होंने सातवीं बार रक्तदान किया है ।रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार से कोई कमजोरी या परेशानी नहीं होती है । उन्होंने हर नागरिक से अपील किया कि जो भी स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए । रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं, इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति महिला या पुरुष कर सकता है । रक्तदान करने के बाद किसी प्रकार कोई समस्या नहीं होती है बल्कि कुछ प्रकाशन के साथ रक्तदान करने से शरीर में और स्फूर्ति पैदा होती है ।
उन्होंने जानकारी दी कि रक्तदान करने के कुछ घंटे तक कड़ी मेहनत वाला कार्य नहीं करना चाहिए । पौष्टिक आहार विशेषकर फ्रूट जूस का सेवन करने से दिए गए रक्त की पूर्ति कुछ ही घंटों में हो जाती है । शिविर के दौरान उप कमांडेंट आरके तेज कुमार, उप कमांडेंट डा0 भरत कुमार चौधरी व सहायक कमांडेंट राहुल सिंह सहित तमाम अधिकारी व जवान मौजूद थे । शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ डॉक्टर पीके त्रिपाठी के अलावा टेक्निकल टीम में लैब टेक्नीशियन सीपी श्रीवास्तव, अशोक कुमार पांडे, अभिषेक सिंह व काउंसलर हिमांशु तिवारी द्वारा शिविर ससम्पन्न कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ