अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान बलरामपुर चीनी मिल में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत फैक्ट्री के पशासनिक कार्यालय पर तिरंगा फहराकर की गई।
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने तिरंगा फहराकर तिरंगे को आदर स्वरूप सैल्यूट किया । सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव और सम्मान की बात है कि आज हम धूमधाम से आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। तिरंगा हमारे आन बान और शान का प्रतीक है। इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, टेक्नीकल हैड योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रोडक्शन हैड सोमेश देव पाण्डेय, लैब हैड उदय वीर सिंह, प्रोजेक्ट इन्जीनियर दिनेश त्यागी, इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर दिनेश यादव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बधेल व धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ