Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय भ्रमण पर जिला मुख्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को जिला मेमोरियल चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया का निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के दौरान स्वच्छता तथा अव्यवस्थाओं को लेकर कई खामियां पाई गई जिस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया ।



जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला मेमोरियल चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया का औचक निरीक्षण किया । 

जिला मेमोरियल चिकित्सालय में डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना इसके अलावा ओपीडी दवा वितरण कक्ष तथा रजिस्ट्रेशन रजिस्टर का मुआयना किया । 

उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया।  

डिप्ट सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया के निरीक्षण में कई खामियां मिली, जिस पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए ।

ओटी कक्ष के औजारों में जंग लगा मिला


 निरीक्षण के दौरान माइनर ओटी कक्ष बंद पाया गया, जिसे खुलवा कर जब डिप्टी सीएम ने मुवायना किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए । ओटी में रखे औजारों में जंग लगा हुआ था । 

दरवाजो तथा खिड़कियों में जाले लगे थे, जिससे प्रतीत हो रहा था कि लंबे समय से इस कक्ष में कार्य नहीं किया गया है । 

उसी के बगल चिकित्सक के लिए बनाए गए कमरे में भी ताला लगा मिला, जिसे खुलवा कर उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया,  वहां भी जाला तथा गंदगी पाई गई । 

स्वास्थ्य केंद्र गेट के ठीक सामने प्राइवेट पैथालोजी देखकर उन्होंने चिकित्सक से पूछा कि आप लोग यहीं से जांच कराते हैं क्या ? किसके परमिशन से स्वास्थ्य केन्द्र गेट पर निजी पैथोलॉजी खोला गया । 

उन्होंने जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार को जांच करा कर कार्यवाही का निर्देश दिया । 

डिप्टी सीएम ने प्राथमिक विद्यालय कलवारी का भी निरीक्षण किया, जहां पर व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतोष जाहिर किया । 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह,  जिले के प्रभारी त्रयंबक तिवारी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक सदर पलटू राम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, उप जिला अधिकारी राजेंद्र बहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार व डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे