जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को इस्लाम धर्म के मोहर्रम पर्व को मनाते हुए प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी द्वारा बच्चों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी गई । इस अवसर पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 06 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘मुहर्रम‘ का पर्व मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि मुहर्रम ताजिया और अशुरा इस्लाम से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। मुहर्रम हिजरी संवत् का पहला महीना भी है। यह सबसे पवित्र महीनों मे से एक है, इसी माह मुहम्मद साहब के वारिस इमाम हुसैन ने कर्बला की लड़ाई मे अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत में ताजिया निकाला जाता है तथा इन शोक के दस दिनों को आशुरा कहा जाता है। मुहर्रम के दसवें दिन ताजिये के जूलूस निकाले जाते है यह शोक का पर्व है। मुहर्रम खासकर शिया समुदाय के मुसलमानों में बड़ा महत्व है। वहीं इस्लाम को मानने वाले सुन्नी सम्प्रदाय के लोग भी इस दिन मिस्र के फिरौन में मूसा पर हुई ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य मे इस दिन को मनाते है। मुहर्रम के इन दस दिनों में रोजे रखकर हुसैन अली का स्मरण किया जाता है। बाँस की कमचियों पर रंग-बिरंगे कागज, पन्नी आदि चिपकाकर बनाया हुआ मकबरे के आकार का वह मंडप जो मुहर्रम के दिनों में शिया लोग हजरत-इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक रूप मे बनाते है और जिसके आगे बैठकर मातम करते हुए मर्सिये पढ़ते हैं। ग्यारहवें दिन जलूस के साथ ले जाकर इसे दफन किया जाता है। महुर्रम में खास तौर पर ताजिया हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाया जाता है। विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप से विराट श्रीवास्तव, तनमय श्रीवास्तव, तनय श्रीवास्तव, श्रृयांस सिंह, मानिक श्रीवास्तव, यति प्रकाश, सिदरा प्रवीन, साहवी महमूद, सबा फिरदौस, आराध्या श्रीवास्तव, श्लोक मिश्रा, कार्तिकेय सिंह अविरल श्रीवास्तव, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, आर्कष श्रीवास्तव, आस्था तिवारी, प्रांजल िंसंह, वीरा जायसवाल आदि इसी क्रम में सीनियर ग्रुप में सांझ श्रीवास्तव, अनन्या श्रीवास्तव, मारिया अंसारी, जान्हवी यादव, अलीना नसीम, आदिती भार्गव, माशू श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव, अनुकृति श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र वर्मा आदि ने मोहर्रम पर्व के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। कला प्रतियोगिता में फरहत फातिमा, फैजा खान, माशू श्रीवास्तव एवं अनुकृति श्रीवास्तव ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी ने मोहर्रम क्यों, कब, और कैसे मनाया जाता है तथा मोहम्मद साहब के वारिस इमाम हुसैन की शहादत के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों देते हुए प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ