अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत शेखरपुर गांव में शुक्रवार को देहात पुलिस ने पुलिस की पाठशाला लगाकर पीस कमेटी की बठक की तथा तिरंगा जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाने के लिए अपील किया ।
जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में
क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत थाना को0 देहात क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शेखरपुर में पुलिस की पाठशाला लगाकर हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान चलाया गया। इसी दौरान आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें । उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियाॅं दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, । किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा अपराधों की रोंकथाम हेतु पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ, गलत या अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ