अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के बलरामपुर चौराहे पर बुधवार को बिजली की चोरी चेक करने गए विजिलेंस टीम के कांस्टेबल की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को सुबह लगभग 8:30 बजे बलरामपुर से आई बिजली विभाग की विजिलेंस टीम जिसमें जेo ईo नवीन तिवारी, एक उपनिरीक्षक, कांस्टेबल- कुंवर पाल सिंह, तेजपाल सिंह, अभिषेक सिंह, ड्राइवर सहित 6 लोग बलरामपुर से सुबह लगभग 7:30 बजे तुलसीपुर में बलरामपुर चौराहे पर स्थित बुद्धा लाज को चेक करने पहुंचे, नीचे मैरिज हाल के अंदर लगे बिजली के उपकरणों को चेक कर रहे ही थे, कि तब तक ड्राइवर के साथ कांस्टेबल अभिषेक सिंह 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद सिंह ग्राम मझियार, थाना मनकापुर, जनपद- गोंडा मैरिज हाल के छत पर चले गए जहां पर कोने पर कुछ तार लिपटे हुए दिखाई पड़े,
उन्हें देखने उसके बगल गए तो बगल से ही गुजर रहे हाईटेंशन 11000V के तार से छु गए जिससे उनका आधा शरीर जल गया, और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।
जब ड्राइवर ने देखा तो दौड़ कर नीचे गया और टीम को बताया तो सभी लोग दौड़ते हुए ऊपर गए और मौके को देखा तो सन्न रह गए ।
साथ ही साथ आनन-फानन में बिजली विभाग तुलसीपुर एवं थाना तुलसीपुर व बिजली विभाग को सूचना दिया गया ।
सूचना पाते ही थाना तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और स्थिति का जांच करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भिजवाने की व्यवस्था करने लगे, न्यूज़ लिखे जाने तक मृतक के परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर नहीं पहुंचा था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ