अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में रोटरी क्लब बलरामपुर के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल ने अध्यक्ष रोटेरियन महेन्द्र पाल सिंह व सचिव सुशील अग्रवाल सहित 16 नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल संजय कुमार राव व असिस्टेंट गवर्नर के रोटेरियन योगेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंडलाध्यक्ष श्री बंसल ने कहा कि रोटरी क्लब ने पोलियो को समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्लब की ओर से सामाजिक कार्यों को बढ़चढ़ कर निरंतर किया जा रहा है।
पौधरोपण, स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों से जुडे़ कार्यों को संस्थान की ओर से प्रमुखता से ध्यान दिया जाता है।
विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल श्री राव ने कहा कि क्लब की स्थापना देश के कोलकत्ता शहर में 1902 ई. में किया गया था।
तब से लेकर आज तक क्लब ने समय-समय पर जनता की सेवा करने के लिए अपना योगदान दिया है। अध्यक्ष रोटेरियन महेन्द्र पाल सिंह व सचिव सुशील अग्रवाल ने कहा कि बलरामपुर जिला आकांक्षी जिलों में शामिल है।
ऐसे में जिले को आगे बढ़ाने के लिए क्लब की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, पौधरोपण सहित अन्य कई कार्यक्रम संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित क्लब के नव निर्वाचित सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में देश की सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी को क्लब के सदस्यों ने प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं राज्यपाल से शिक्षक पुरस्कार पाने वाली सरोज सिंह, मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कारने वाली प्रगति श्रीवास्तव, आईसीएससी बोर्ड नई दिल्ली से संचालित हाई स्कूल की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पुष्कर त्रिपाठी को मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल राव को मंडल अध्यक्ष ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई ।
साथ ही चिकित्सा व व्यापार जगत से जुड़े कई हस्तियों को भी रोटी क्लब के मंडल अध्यक्ष द्वारा रोटरी पिन धारण कर क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।
समारोह के दौरान ही संस्थापक रोड एरिया दर्शन लाल गुलाटी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम में एमएलके पीजी कॉलेज तथा ऋषभ संगीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत तथा पार्श्व गीतों पर डांस प्रस्तुत किए गए, जिसके लिए मंडलायुक्त द्वारा छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन प्रोफेसर डा. दिव्य दर्शन तिवारी ने किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह बिट्टू, डा. प्रवीन कुमार, डा. राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, डा. मनीष सिंह, डा. सौरभ सिंह, डा. रवि मिश्रा, डा. राम नरेश यादव, डा. जीपी श्रीवास्तव, रमेश पहवा, डा. कौशिल्या गुप्ता, तारा चन्द्र अग्रवाल, कुंवर जी महरोत्रा व अजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ