Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कलयुगी बेटे ने ही किया था मां की हत्या,


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राघवापुर में 4 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला प्रेमा देवी की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पुत्र को ही आरोपी बनाया है । पुलिस ने मृतका के पुत्र नंदलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । नंदलाल ने ही लाठी से प्रहार कर अपनी मां की हत्या गन्ने के खेत में करी थी । हत्यारे बेटे की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर लिया है । पुलिस की सतर्कता तथा निष्पक्ष विवेचना के कारण घटना में नामजद किए गए निर्दोश लोग जेल जाने से बच गए हैं ।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना हत्या की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी जिसके क्रम में 7 अगस्त को घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है। घटना के सफल अनावरण में प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली देहात पर 04 अगस्त को प्रेम नारायण गिरी पुत्र स्वर्गीय शेषराम द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी पत्नी प्रेमा देवी का शव ग्राम रघवापुर के पास गन्ने के खेत में मिला है। वादी द्वारा बताया गया कि गांव के ही बैजनाथ कुछ अन्य लोगों से उनकी जमीनी विवाद को लेकर मुकदमेबाजी रही है जिसकी रंजिश में बैजनाथ गिरी, भगवती गिरी, लवकुश तथा संजय द्वारा उनकी पत्नी की हत्या की गई है। तारीफ के आधार पर बिहार पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू किया था । विवेचना के दौरान पूछताछ से यह प्रकाश में आया कि प्रेमा देवी 03 अगस्त 2022 को दोपहर 02:00 बजे से लापता थी तथा घरवालों द्वारा पुलिस को अगले दिन 4 अगस्त को सूचना दी गई। वादी द्वारा जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया उनके कार्यस्थल तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड से प्राप्त लोकेशन से नामित अभियुक्तों का लोकेशन घटनास्थल के आसपास भी होना नहीं पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह प्रकाश में आया कि प्रेमा देवी द्वारा अपने पुत्र नंदलाल (35) के कोई संतान न होने पर अक्सर उलाहना दी जाती थी तथा 'निरबंसिया' कहा जाता था । 03 अगस्त को मां और बेटे में दूध खराब होने को लेकर कहासुनी सुबह घर पर तथा दिन में घटनास्थल के पास भी हुई थी, जिसका समर्थन परिवारीजनों तथा चश्मदीद साक्षी द्वारा किया गया। पुलिस द्वारा नंदलाल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त नंदलाल द्वारा स्वीकार किया गया कि घटना उसके द्वारा की गई है । उसने गुस्से में लाठी से मां को मारा जिससे गन्ने के खेत की मेढ़ पर ही प्रेमा देवी की मृत्यु हो गई। नंदलाल ने परिजनों से यह बात छुपाई तथा अगले दिन शव मिलने पर उसके पिता द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। नंदलाल की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया गया है तथा अन्य विधिक कार्रवाई व विवेचना की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राज कुमार सरोज, स्वाट टीम प्रभारी नि0 श्यामलाल यादव (समस्त स्वाट टीम, सर्विलांस टीम), राम यादव थाना को0 देहात, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र थाना को0 देहात, उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार थाना को0 देहात, हे0का0 प्रभात यादव थाना को0 देहात, हे0का0 विनय मौर्य थाना को0 देहात, हे0का0 रामनाथ यादव थाना को0 देहात, हे0का0 संजय चौरसिया थाना को0 देहात तथा का0 रणविजय सिंह थाना को0 देहात शामिल थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे