अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में स्थापित लालता प्रसाद सिंह बौद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने नोडल अधिकारी सेवा योजना डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में रविवार को ऐतिहासिक तिरंगा जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को शहीदों के सम्मान में तिरंगा के आन बान और शान के लिए जागरूक किया ।
जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर चौधरी लालता प्रसाद सिंह बौद्ध पी जी कॉलेज श्रीदत्तगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओ ने तिरंगा जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकालकर गुलवरिया लिंक मार्ग से होते हुए बाईपास रिंग रोड से पुनः महाविद्यालय पर आकर संपन्न हुई । कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कुशल मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन द्वारा प्रदान किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति उनके क्या कर्तव्य एवं उसका निर्वहन जन सामान्य कैसे कर सकता है इस विषय की विस्तार से जानकारी दी । नोडल अधिकारी के संबोधन से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ और वे राष्ट्र के प्रति समर्पित होने हेतु संकल्पित हुए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बिंदु लाल यादव ने छात्र छात्राओं को आजादी के महत्व पर ओजपूर्ण व्याख्यान दिया, जिससे वे अमर शहीदों को नमन करते हुए देश को अक्षुण बनाए रखने हेतु संकल्पित हुए । महाविद्यालय के प्रबंधक मंजू सिंह ने राष्ट्र की अखंडता एवं संप्रभुता में अमर शहीदों के महत्व पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक कुमार पाठक ने स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु जागृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के मुख्य नियंता सत्य प्रकाश वर्मा, परीक्षा प्रभारी डॉ रामविलास एवं नंदकुमार, मंजू वर्मा, हुकुमचंद मौर्य, प्रतिमा श्रीवास्तव काााा विशेष योगदान रहा । साथ ही महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ