अखिलेश्वर तिवारी/अभय शुक्ला
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र के बैजपुर बलरामपुर मार्ग पर स्थित बुध नगर बाजार मे रविवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम तथा विशिष्ट अतिथि हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष गंगा शर्मा व महामंत्री सुंदर बाबू सिंह ने यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान सेतुबंध तिवारी, मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी, पूर्व प्रधान राम किशुन चौधरी, डीपी गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, विनय श्रीवास्तव, भानु दत्त तिवारी, लाला मौर्या, अनिल सोनकर, विनोद मौर्य व राजकुमार मौर्य सहित शायद बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व स्थानीय ग्रामीण सम्मिलित हुए । इसके साथ ही तिरंगा यात्रा में एमजीआर शिक्षण संस्थान के बच्चे भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए ।
यात्रा बुध नगर बाजार से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस बुध नगर बाजार में संपन्न हुआ । तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए सभी लोग भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ रहे । विधायक पलटू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान पूरी तरह से सफल हो रहा है । हर घर पर तिरंगा दिखने का मतलब भारत अपने विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
जब देश का हर नागरिक अपने तिरंगे की आन बान शान के लिए समर्पित होगा तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक पाएगा । प्रधानमंत्री का उद्देश्य भी यही है । उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने तिरंगे की शान के लिए जाति, धर्म, मजहब, ऊंच-नीच के भेदभाव की दीवार को तोड़कर एक साथ खड़े हो ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ