वीडियो विवादित बयान
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पीस पार्टी द्वारा सोमवार को आयोजित संपूर्ण स्वराज रैली में बोलते हुए किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएल वर्मा ने पूरे न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के फोन पर सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट में फैसले सुनाए जाते हैं।
30 अगस्त को बलरामपुर छोटा परेड ग्राउंड में पीस पार्टी द्वारा संपूर्ण स्वराज रैली का आयोजन किया गया था ।
रैली के दौरान जमकर तुष्टीकरण की बात की गई । जातिवाद सभी वक्ताओं के उद्बोधन में छाया रहा ।
पीस पार्टी की सहयोगी पार्टी बनी किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष व विपक्ष को गिरते-गिरते न्यायपालिका तक पहुंच गए उन्होंने पूरी न्याय व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट को केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य करने की बात कही उन्होंने कहा कि दिल्ली से फोन आने पर ही फैसले सुनाए जाते हैं दिल्ली जैसा चाहती है चीफ जस्टिस वैसा ही फैसला सुनाते हैं, हालांकि उनके उद्बोधन का इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने बचाव करने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि वर्मा जी के कहने का आशय कुछ और रहा होगा ।
उन्होंने भी कोर्ट के फैसलों पर सहमति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि सभी जज एक जैसे नहीं होते हैं । उन्होंने कहा कि कुछ जज दबाव में काम कर रहे हैं ।
दरअसल मोहम्मद अयूब को आज ही देशद्रोह जैसे धाराओं से हाईकोर्ट ने राहत दी है, इसलिए उनके जेहन में न्यायालय व्यवस्था के प्रति नरमी दिखाई दी और उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर दबाव तो है परंतु सभी जज एक जैसे नहीं होते ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ