अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध कान एवं गला रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अब्दुल कय्यूम को अंतरराष्ट्रीय संस्था ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर सेवा के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है । डॉक्टर कयूम के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियों तथा चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं ।
डॉक्टर अब्दुल कय्यूम ने 30 अगस्त को लोहिया क्रांति से खास बातचीत करते हुए बताया कि 28 अगस्त को ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस संस्था द्वारा बिहार राज्य की राजधानी पटना में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि कोविड काल के दौरान बेहतर सेवा तथा पीड़ितों की मदद के लिए सुपर हीरो एवार्ड से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान फिल्म अभिनेता शर्मन जोशी ने सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया । उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान विशेषकर परेशान रोगियों को चिकित्सा सहायता बिना लाभ की इच्छा रखते हुए करने तथा कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ गरीब रोगियों को यथासंभव मदद करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्होंने इस सम्मान के लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी अपने अभियान को जारी रखने का संकल्प दोहराया है ।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए कैंसर फाउंडेशन के जरिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । रोको और टोको अभियान के जरिए धूम्रपान, तंबाकू व पान मसाला खाने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है । इसके अलावा अल रहमान हॉस्पिटल में समय-समय पर मेडिकल कैंप के जरिए गरीब तथा बेसहारा मरीजों को सहायता करने का काम जारी है ।
बेसहारा गरीब बच्चों के पठन-पाठन के लिए वह खिदमत सोसाइटी के जरिए सहायता कर रहे हैं। वर्तमान समय में 70 से 80 बच्चे इस संस्था के जरिए पठन-पाठन कर रहे हैं । उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए लाइब्रेरी तथा तकनीकी जानकारी के लिए कंप्यूटर कोर्स के साथ-सथ कोचिंग की ब्यवस्था सुनिश्चित कराई है। गरीब लड़कियों की शादी में मदद तथा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण के जरिए गरीबों की मदद करना अल रहमान हॉस्पिटल में समय-समय पर किया जाता रहा है जो आगे भी जारी रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ