रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। थाना क्षेत्र के ग्राम रुदौलिया में ग्राम प्रधान ने पुलिस व खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के दबंगो पर हमला करने व गांव में कराए गए निर्माण को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।
जिसको दर्जनों ग्राम प्रधानों ने पीड़ित प्रधान के साथ मिलकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही कार्रवाई न होने की दशा में कोतवाली का घेराव करने की भी चेतावनी दी है।
ग्राम सभा रुदौलिया के वर्तमान प्रधान जीवनलाल मौर्या ने शिकायत करते हुए बताया कि रुदौलिया की खास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई थी, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा था, तथा जलभराव की समस्या हो रही थी।
जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान के द्वारा सड़क पर राबिश व ईटों को डलवाकर आवागमन को सुगम बनाया गया, जिसके चलते आवागमन बहाल हो सका।
गांव के निवासी कुछ दबंगों ने राजनीतिक द्वेष के चलते सड़क को पुनः खोद दिया गया और प्रधान के द्वारा कराए गए कार्य को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया।
जिसकी शिकायत करने से नाराज आरोपियों के द्वारा लगातार मारने की योजना बनाई जा रही थी।
जिसके बाद गांव में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों की जांच करने पहुंची ग्राम पंचायत अधिकारी सौम्या चौधरी व पंचायत सहायक रिया देवी के साथ प्रार्थी सरकारी कार्य करने के लिए निकला था, जहां रास्ते में ही आरोपियों ने घेर कर हमला कर दिया।
जिसमें प्रधान और उसके पुत्र घायल हो गए। घटना को लेकर खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने कहा मामले की जांच सहायक विकास अधिकारी से कराई जा रही है, तथा रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान के ऊपर हुए हमले तथा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधान के साथ मौजूद दर्जनों ग्राम प्रधानों ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
साथ ही कार्यवाही ना होने की दशा में कोतवाली व खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।
इस दौरान बिबियापुर गांव के प्रधान गुरदेव, बबुरास गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मोहम्मद पुर गढ़वार के प्रधान सुभाष सिंह, दिनारी गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुफीश खान, कोनहटा गांव के प्रधान राजू, नारायन पुर मांझा गांव के प्रधान राजू, सीसामऊ गांव के प्रधान, गुरवलिया के प्रधान उपेंद्र, चंगेरिया गांव के प्रधान भोलू सिंह के साथ बरतरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ