सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया थाने के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वर्चुअल के माध्यम से भ्रमण का उद्घाटन किया है।
दुबौलिया थाने के नवनिर्मित भवन दरियवना में बना है। जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन किया।लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि भवन बनने से पुलिस के जवानों को काफी राहत मिल सकेगी।
हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा दरियवना में थाने का भवन से पुलिस को जवानों को काफी राहत मिल सकेगीI दुबौलिया में थाना किराए के भवन में चल रहा था। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होने से लोगों में काफी खुशी देखने को मिली है।
वही क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया ने विषेशरगंज कस्बा निवासी समाजसेवी डॉ अजय प्रताप सिंह को अच्छे पुलिस सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय,विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक, सुनील सिंह, राजवंत प्रताप सिंह, भगवान बक्श सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ