लालगंज नगर में गाजे बाजे के साथ निकली यात्रा में दिखा जोश, गूंजा भारत माता का जयघोष
गौरव तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: पुलिस कर्मियों ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शुक्रवार को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली।
गाजे बाजे के साथ निकली तिरंगा यात्रा में पुलिस कर्मियों ने आम लोगों को भी स्वाधीनता की वर्षगांठ को लेकर घरों में तिरंगा फहराये जाने को लेकर प्रेरित भी किया।
भारत माता के जयघोष के साथ निकली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीओ रामसूरत सोनकर ने किया।
पुलिस कर्मियों के हाथों में लहरा रहे तिरंगे के ध्वज के साथ यात्रा कोतवाली परिसर से चैक होते हुए संगम चैराहे पहुंची ।
संगम चैराहे से तिरंगा यात्रा पुनः कोतवाली परिसर में पहुंची । यहां पुलिस कर्मियों ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देश की सुरक्षा को लेकर संकल्प भी जताया।
तिरंगा यात्रा का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। तिरंगा यात्रा में सांगीपुर एसओ जीतेन्द्र सिंह, लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, रूरल बार अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, अधिवक्ता जय करन सिंह, एसके शर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ