मैराज शेख
मसकनवा गोंडा:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वलीउद्दीन इंटर कॉलेज में प्रबंधक कमाल अंसारी ने फहराया तिरंगा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
भोपतपुर, हथनी, तेजपुर होते हुए विद्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाला।
तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र छात्राओं हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय की नारे से पूरा क्षेत्र गुज गया शासन के आदेशानुसार पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है ।
इसी क्रम में वलीउद्दीन इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने अध्यापको के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाला जिसकी अगुवाई प्रधानाचार्य राम अनुराग वर्मा ने की।
छात्रों ने भोपतपुर से मदनापुर क्षेत्र पर जाकर भारत के 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगो को जागरूक किया और नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा समाप्त होने के बाद विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट में ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
तिरंगा यात्रा में अध्यापकगढ़ राममुनिजर वर्मा,रामचरित्र, ज्ञान प्रकाश यादव,मदन लाल,शुभाष चंद्र,राम तीरत,जितेंद्र वर्मा (जीतू) रीता मौर्या,प्रतिमा मौर्या, छात्राओं छात्राएं अक्षय कुमार,शिवम पटेल,विकाश मौर्या,आशीष कुमार,शोभित मिश्र,खुशी जायसवाल, मुस्कान,निधि, लक्ष्मी,नेहा,करिश्मा यादव आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ