इस बार मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों भी स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमाएं
पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते लगा हुआ था प्रतिबंध
पलिया में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों में भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते भगवान गणेश चतुर्थी का पर्व पूर्व की भांति धूमधाम से नहीं मनाया जा पा रहा था।
लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। चतुर्थी के अवसर पर विधि विधान से मंदिरों से लेकर घरों में विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ भगवान गणेश के जयकारों के साथ मूर्ति स्थापना का कार्य किया गया।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पलिया क्षेत्र में भगवान गणेश के भक्तों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना की।
इसी क्रम में पलिया शहर के व्यापारी नेता बलराम गुप्ता के घर हर साल की तरह इस बार भी लगातार 14वें वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।
विद्वान ब्राह्मण रानू पांडे के द्वारा भगवान गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन अर्चन करा कर भगवान गणेश प्रतिमा को विराजमान किया गया।
लगातार 11 दिनों तक स्थापित प्रतिमा के पूजन अर्चन का कार्य जारी रहेगा, जिसके बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शारदा नदी में भगवान गणेश प्रतिमा को विसर्जित कर दी जाएगा।
इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता, ममता, शोभा, मंजू गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे। उधर राम जानकी मंदिर में भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को विधि विधान से पूजन अर्चन कर स्थापित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ