आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी ।शासन के निर्देशानुसार आज तहसील धौरहरा में उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह व पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक तथा पूर्ति लिपिक अरून कुमार की अध्यक्षता में तहसील धौरहरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के उचित दर विक्रेताओं सहित धौरहरा क्षेत्र में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा,
तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में उचित दर विक्रेता शामिल हुए, तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा कस्बा भारत माता के जयकारों से गूंज उठा !
धौरहरा तहसील से पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक के अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में उचित दर विक्रेता शामिल हुई, जो कि हाथों में तिरंगा लेकर अपनी-अपनी बाईको पर सवार होकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, यात्रा के दौरान कस्बे का प्रत्येक व्यक्ति देशभक्ति की भावनाओं में डूबा नजर आया,
तहसील धौरहरा के परिसर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा कस्बे के बाजार रोड होते हुए कोतवाली से निकलकर सिसैया चौराहा से होते हुए व कफारा चौराहे से होते हुए फिर वापस तहसील धौरहरा के परिसर में समापन किया गया,
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक, पूर्ति लिपिक अरून कुमार व कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष शरीफ अहमद तथा आपूर्ति कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुफियान, साजिद खां, प्रहलाद, रविप्रकाश, धीरज अवस्थी, आशुतोष दीक्षित, राजेश कुमार व भवन प्रताप तथा काफी संख्या में उचित दर विक्रेता मौजूद रहे !!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ