सुमित
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशन में भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान को आज जनपद में चौथे दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जनपद में पीआरडी जवानों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी, रैली का नेतृत्व जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण सिंह ने किया।
यह रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर विभिन्न चौराहों से होते हुये विकास भवन में आकर समाप्त हुई।
इसके अतिरिक्त शहरी एवं नगरीय क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तथा अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया।
पूरे जनपद में विभिन्न वर्गो के लोगों द्वारा भारत माता की जय, विजय विश्व तिरंगा प्यारा, वन्ते मातरम् के स्लोगनों के साथ तिरंगा रैलिया निकाली गायी।
जनपद के शहीद स्मारक स्थलों जिला सैनिक कल्याण केन्द्र, कहला, नमकशायर, रूरे एवं कालाकांकर में अमर शहीदों को माल्यार्पण, बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी।
जनपद में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान सभी घरों, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि पर झण्डा फहराया गया।
विभाजन विभीषका दिवस के अवसर पर तुलसीसदन सभागार में विभाजन की विभीषिका दर्शनें वाले चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जिसे भारी संख्या में समाज सहित सभी वर्गो के लोगों ने देखा।
पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह द्वारा विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये उस समय की पीड़ा एवं दर्द को महसूस करते हुये कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसामान्य एक बार सन् 1946-47 के दर्दनाक दृश्यों को महसूस कर सकता है जिसमें लाखों विस्थापित हुये और हजारों लोग मारे गये।
मौन जुलूस के माध्यम से हम लाखों परिवारों के प्रति एक जुटता और संवेदना व्यक्त करते है। सायं 5.30 बजे तुलसीसदन परिसर से मौन जुलूस निकाला गया जो चौक होते हुये श्रीराम नगर तिराहा, पंजाबी मार्केट सहित अन्य चौराहों से होकर तुलसीसदन परिसर में समाप्त हुई।
मौन जुलूस में पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, व्यापार मण्डल के मंजीत सिंह छावड़ा सहित सिक्ख समाज व सभी वर्गो के लोगों ने हाथ में प्ले कार्ड लिये एकता का संदेश दिया।
प्रारम्भ में विभाजन विभीषिका दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, प्रोफेसर पीयूषकान्त शर्मा, धर्मेन्द्र ओझा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में चौथे दिन कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित लोकगीतों एवं आल्हा गायन से लोगों का मन मोहा।
लोकगीत कार्यक्रमों में कलाकार कल्लू निराला, इन्द्र प्रताप सिंह, काजल शर्मा, दीनानाथ शर्मा आदि ने देशभक्ति गीतों एवं आल्हा गायक ओम प्रकाश पाण्डेय ने आल्हा की मनमोहक प्रस्तुति की।
संस्कृति विभाग के प्रसिद्ध कलाकार रत्नेश द्विवेदी प्रयागराज ने देश भक्ति गीत ‘‘इस देश को न हिन्दु न मुसलमान चाहिये, हर मजहब जिसको प्यारा वो इंसान चाहिये’’ कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की जिसका वहां पर उपस्थित दर्शकों ने काफी प्रशंसा की एवं मंत्रमुग्ध हो गये।
इसके अतिरिक्त रत्नेश द्विवेदी द्वारा ‘‘दिल दिया है जान भी देगें ऐ वतन तेरे लिये सहित अन्य देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 15 अगस्त को तुलसीसदन में सभागार अपरान्ह 2 बजे से डा0 शिवानी मातनहेलिया द्वारा देशराग गायन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
जनसामान्य आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तुलसीसदन में निरन्तर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुॅचकर कार्यक्रम का आनन्द उठायें।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 एन0एन0 मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह सहित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र ओझा जी द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ