गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव की पचहत्तरहवीं वर्षगाँठ पर लालगंज के अधिवक्ताओं की शनिवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के संयोजन में तिरंगा यात्रा में भारत माता के जयघोष तथा वन्देमातरम् से स्वाधीनता के गौरव को यहां चार चांद लगा दिखा।
संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री शेष तिवारी एवं रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा के तहत प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने अधिवक्ताओं को पुलिसकर्मियों की ओर से तिरंगा झण्डा प्रदान किया।
यात्रा में एसडीएम सौम्य मिश्र तथा तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप मिश्र व लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अधिवक्ताओं के साथ जोश भरते नजर आये।
तिरंगा यात्रा तहसील गेट से नगर चौक होते हुए कालाकांकर रोड से वापस तहसील परिसर पहुंची।
यहां पार्क में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा कासमारोह पूर्वक समापन हुआ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, विपिन शुक्ल, सन्तोष सिंह, विनय शुक्ल, केके शुक्ल, धीरेन्द्र मिश्र, मस्तराम पाल, मिथिलेश त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, हरिश्चन्द्र पांडेय, सोमनाथ मिश्र, दीपेंद्र तिवारी, सिंटू मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, आशुतोष शुक्ल, जय करन सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, विद्युत मिश्र, शशिकांत मिश्र, विनोद मिश्र, गया प्रसाद मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ