वीडियो
गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां राष्ट्रपति पदक, शौर्य चिन्ह से सम्मानित किए गए आधा दर्जन पुलिस कर्मी, पुलिस अधीक्षक सतपाल एंटिल ने सभी के सीने पर मेडल लगाकर कर प्रदान किया प्रमाणपत्र।
जश्न-ए-आजादी की हीरक जयन्ती के मौके पर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वजा रोहण व सलामी के बाद सलामी गार्ड की सलामी के बाद राष्ट्र गान के बाद एसपी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सेवानिवृति के बाद रेडियो उप निरीक्षक सदाशिव पांडेय के सीने पर मेडल लगाकर प्रमाणपत्र प्रदान किया।
सदाशिव को यह मेडल 26 जनवरी 2020 को भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सराहनीय सेवा मेडल प्रदान किया था जो आज सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदान किया गया।
इनके साथ ही महा निदेशक पुलिस देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा महा निदेशक पुलिस पदक से आरक्षी हरेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य गोल्ड मेडल सीने पर लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इनके अलावा एयरपोर्ट प्रयागराज से सम्बद्ध निरीक्षक अम्बिका कुमारी, कुंडा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, हथिगवां थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह को सिल्वर मेडल सीने पर लगाकर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
साथ ही आरक्षी डी.आर. प्रेम शंकर सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह सीने पर लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ