वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान को जनपद के शहीद स्मारक स्थलों, विद्यालयों, विभागों, गांवों एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
जनपद के विद्यालयों, ब्लाकों, नगर पालिका, नगर पंचायत व अन्य स्थानों सहित जिला स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय से विभागों द्वारा निकाली गयी बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, यह बाईक रैली विकास भवन जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है।
आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर उन्हें याद कर रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बेल्हा द्वारा तुलसीसदन (हादीहाल) से तिरंगा रैली निकाली गयी जिसमें सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, विद्यालय, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 के छात्र सहित अन्य गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुये।
जनपद के शहीद स्मारक स्थलों जिला सैनिक कल्याण केन्द्र, कहला, नमकशायर, रूरे एवं कालाकांकर में अमर शहीदों को माल्यार्पण, बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सम्मिलित हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, संत एन्थोनी इण्टर कालेज, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज, साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज, तिलक इण्टर कालेज, संगम इण्टर नेशनल स्कूल, लोकमान्यत तिलक इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के गगन सोनकर नौटंकी दल द्वारा चन्द्रशेखर आजाद के जीवन चरित्र पर सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका वहां पर उपस्थित दर्शकों द्वारा काफी सराहना की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में संस्कृति विभाग के प्रसिद्ध कलाकारों, जनपद के विद्यालयों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक निरन्तर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।
उन्होने जनसामान्य से कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तुलसीसदन में निरन्तर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुॅचकर कार्यक्रम का आनन्द उठायें।
इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को तुलसीसदन सभागार में देश भक्ति गायन, देश भक्ति कत्थक नृत्य, कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक एवं संस्कृति विभाग की डा0 रंजना त्रिपाठी द्वारा देश भक्ति गायन का आयोजन किया जायेगा और अन्त में आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य केवी जान, तिलक इण्टर कालेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ