रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नेताओं की तर्ज पर गाड़ी की खुली छत पर खड़ी होकर औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने तिरंगा यात्रा निकाला उसके बाद नगर पालिका सभागार में बैठक कर दवा व्यापारियों से अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा लगवाने के संकल्प दिलाया।
औषधि निरीक्षक रजिया बानो की तिरंगा रैली देखकर लोग दंग रह गए। रैली नगर के प्रमुख मार्गो पर नगर पालिका परिषद से नई बाजार, लारी रोड, सदर बाजार, घंटाघर, स्टेशन रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सकरौरा चौराहा, मौर्य नगर, बस स्टाफ होकर निकाली गई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आजादी महोत्सव के 75 वर्ष पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
नगर के कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियन करनैलगंज संजय पुरुवार, महामंत्री मुकेश कुमार वैश्य, नशीर अहमद, राकेश कुमार, शिवम् खेतान, अजय कुमार, सुरेश कुमार, महेश कुमार, जुबेर, साजिद, नंद गोपाल, सत्य प्रकाश सिंह सहित भारी संख्या में दवा व्यापारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ