वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस मंे जिले को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन सीआरओ राकेश सिंह को सौंपा।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री शेष तिवारी की अगुवाई मे दिये गये ज्ञापन मे कहा गया है कि मानसून सत्र में पर्याप्त बारिश न होने से छोटे तथा मध्यम गरीब किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।
छिटपुट बारिश के चलते धान की फसल का उत्पादन न के बराबर होने की स्थिति है। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व विभाग से आंकलन कराते हुए राज्य सरकार विशेष टीम भेजकर नुकसान का जायजा ले।
वहीं प्रतापगढ के लालगंज तहसील क्षेत्र के किसानों को आर्थिक पैकेज दिये जाने की भी ज्ञापन मे मांग उठाई गयी है।
ज्ञापनदाताओं में उपाध्यक्ष बीके तिवारी, विपिन शुक्ल, केबी सिंह, आशुतोष शुक्ल, हरकेश पटेल, विनय शुक्ला, संतोष पाण्डेय, रामअभिलाष यादव, शैलेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ