Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पट्टी नगर में नाली की सफाई ने होने से लोग परेशान



रमाकांत पांडे 

खबर प्रतापगढ़ के पट्टी नगर से है जहां पट्टी नगर के वार्ड नगर नंबर 10 में नाली बजबजा रही है, जिससे गंदगी फैलने के साथ बीमारियों के पनपने का खतरा बना हुआ है। 


 इस संबंध में कई बार अधिशासी अभियंता से लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत हुई लेकिन परिणाम सिफर रहा ।


पट्टी नगर के वार्ड नंबर 10 में बनी हुई नाली ऊपर बिछाया गया पत्थर टूट चुका है । नाली की साफ सफाई ना होने से पानी सुचारू रूप से  पानी नगर से बाहर निकल नहीं पाता है।  


बरसात के सीजन में पानी अधिक होने के कारण नाली का पानी जब निकल नहीं पाता है, तो गंदा पानी सड़क पर बिखर जाता है।  


कोठियार गली में प्रवेश करने पर अगर कोई अजनबी व्यक्ति वहां से गुजरे तो दुर्घटना का शिकार हो सकता है । 


जहां एक तरफ शासन प्रशासन संचारी रोगों से बचाव के उपाय के लिए तमाम प्रकार की कवायद कर रहा है । वही वार्ड नंबर 10 की गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं । 


नाली की साफ सफाई ना होने और नाली के ऊपर रखी गई पत्थर के टूटने के कारण लोगों के घर का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है । 


जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है । ।

 

पूर्व सभासद निमर्ल  श्रीवास्तव का कहना है कि बजबजाती हुई नालियों से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो नगरवासी दिनेश वर्मा का कहना है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं होता है।


नगर वासियों ने इसकी शिकायत पूर्व सभासद पूनम श्रीवास्तव से किया तो उन्होंने अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द नाली की सफाई करने का निर्देश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे