सुनील उपाध्याय
बस्ती।प्रेस क्लब बस्ती के चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री के साथ नामांकन दाखिले की शुरुआत हुई जिसमें पहले दिन 12 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
जिसमें उपाध्यक्ष पद पर चार महामंत्री व कोषाध्यक्ष पर दो दो तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए तीन व सम प्रेक्षक के लिए एक में अपनी उम्मीदवारी जताई है।
जबकि चुनाव में प्रतिभाग के लिए कुल 20 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे।
सुबह चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर चुनाव अधिकारी द्वारा किया गया।
प्रेस क्लब के चुनाव अधिकारी कृष्ण देव मिश्र ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद अली तबरेज लवकुश यादव अरुणेश कुमार श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
महामंत्री पद के लिए रमेश चंद्र मिश्र व मनोज कुमार यादव ने अपना पर्चा भरा वही कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश चंद्र श्रीवास्तव बिन्नू मोहम्मद शहंशाह आलम ने अपनी दावेदारी की है।
कार्यकारिणी सदस्य के लिए जीशान हैदर रिजवी अजय श्रीवास्तव विपिन बिहारी त्रिपाठी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया समप्रेक्षक पद के लिए मात्र एक नामांकन हुआ जिसमें वशिष्ठ कुमार पांडे ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
चुनाव प्रक्रिया में सहायक चुनाव अधिकारी आलोक मणि त्रिपाठी, शिव प्रकाश गौड , जयप्रकाश यादव , प्रमोद श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार पांडे , सुनील कुमार मिश्र,लवकुश सिंह ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ