शिवपाल यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा )
गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ से खबर है जहां प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रतापगढ़ निजी कार्य्रकम में पहुचे,जहां उन्होंने एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शिरकत किया।
वही प्रसपा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर अपनी प्रतिक्रिया दिया।
उन्होंने कहा की नीतीश कुमार पुराने और सीनियर लीडर है,वो आठवी बार शपथ लेने जा रहे है।
ये सभी परिपक्य नेता है,वही तेजस्वी यादव भी अब परिपक्य हो चुके है,अब वो सरकार बनाने जा रहे है।
अब उन्होंने अपना पूरा बहुमत कर लिया है,सरकार बनाएंगे,वही बीजेपी के साथ चुनाव लड़ बहुमत हासिल करने वाली जेडीयू के पलटी मारने वाले निर्णय सही या गलत बोले शिवपाल यादव।
उन्होंने कहा कि इसका फैसला बिहार की जनता करेगी,हम आप फैसला नही कर सकते है।
वही शिवपाल ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए सभी पार्टी अपने अपने तैयारी में लगी हुई है।
हम भी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगे हुए है,संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष घोषित हो चुके है और जिला इकाई का पुनः गठन करके बूथ तक संगठन को ले जाएंगे,2024 की तैयारी जमीनी स्तर पर करेगे।
वही किसी भी पार्टी के गठबंधन के सवाल पर बोले शिवपाल यादव---वो तो समय बताएगा अभी कोई फैसला नही है,अगर लिया जाएगा तो आपको पता चल जाएगा,
बीजेपी से नजदीकी रिश्तो पर शिवपाल ने दी सफाई, हमने पिछला चुनाव अखिलेश की पार्टी से लड़ा था,लेकिन वो रख ही नही पाए और हमको स्वतंत्र कर दिया।
इसलिए स्वतंत्र है,हमको अखिलेश से कोई नाराजगी नही है,अब हमको स्वतंत्र कर दिया,मैं अपने दम पर हूं,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ