अस्पतालों में डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये:प्रमुख सचिव
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग/नोडल अधिकारी हिमांशु कुमार ने विकास भवन के सभागार में राज्यमंत्री पर्यावरण, जन्तु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 07 जून 2022 एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा दिनांक 11 जून 2022 को अपने जनपदीय भ्रमण के समय विकास कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री द्वारा भ्रमण के समय आयोजित बैठकों में दिये गये निर्देशों के विभागीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
प्रमुख सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोशाला के रख-रखाव, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों का संतृप्तीकरण, पीएचसी/सीएचसी पर डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, नगर पालिका/नगर पंचायतों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, हैण्डपम्प रिबोर, जल जीवन मिशन, गड्ढामुक्ति, पीएम स्वनिधि योजना, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं कानून व्यवस्था पर दिये गये निर्देश के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग अनुपालन आख्या में निश्चित समय सीमा का उल्लेख अवश्य करें और उस समय सीमा के अन्तर्गत कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाये।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में डाक्टर एवं पैरामेडिकल की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।
उन्होने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें तथा तय समय सीमा के अन्तर्गत उसे पूर्ण करायें।
कार्यदायी संस्थाओं को भी उन्होने निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में डीपीआर में दी गयी समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाये।
सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करायी जाये तथा उन पर सोलर पैनल भी लगवाया जाये। बैठक में सहायक परिवहन अधिकारी सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कारण बताओं नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
प्रमुख सचिव ने कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा अवगत कराया गया कि 10 करोड़ के ऊपर की सभी परियोजनाओं की टास्क फोर्स बनाकर गुणवत्ता की जांच करायी गयी है, नियमित रूप से अपूर्ण परियोजनाओं का अनुश्रवण किया जा रहा है।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 रघुराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ