Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:विकास प्राधिकरण कार्यालय में आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने के लिए डीएम ने दिया निर्देश



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने बस्ती विकास प्राधिकरण कार्यालय में आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया है। 


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि नक्शा पास कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश बोर्ड पर लिखवा कर प्रदर्शित किया जाए। 


साथ ही अलग से वेबसाइट बनाकर उस पर नक्शा पास कराने के लिए आवेदन पत्र लिए जाएं।


बैठक में आए हुए सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीडीए कार्यालय में उन सभी का एक पैनल बनाया जाएगा। 


ऑनलाइन प्राप्त नक्शा को क्रमवार उन्हें फॉरवर्ड किया जाएगा ताकि वे इसको पूर्ण करा कर पुनः बीडीए कार्यालय में भेज सकें। 


उन्होंने सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर को आश्वस्त किया कि उनके संपूर्ण सहयोग से ही बस्ती विकास प्राधिकरण कार्यों को संपादित करेगा। 


उन्होंने बीडीए सचिव को निर्देशित किया कि जिन विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिया जाना है, उसका वे प्रति सप्ताह समीक्षा करें तथा सुनिश्चित करें कि 15 दिन के भीतर यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाए। 


उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहर के 2 लेखपालों को बीडीए से संबद्ध किया जाए ताकि वे भूमि संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध करा सके।

 

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि जन सामान्य की जानकारी के लिए बीडीए की सभी नियमावली का फिल्म तैयार कर यूट्यूब पर डाला जाए। 


साथ ही यह विवरण बीडीए के वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जा रही है कि जन सामान्य को भवन या प्रतिष्ठान का नक्शा पास कराने के लिए बीडीए कार्यालय कम से कम आना पड़े और समय से उसका काम भी हो जाए। 


बैठक में सचिव गुलाब चंदा, अधिशासी अभियंता तथा आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे