वृजेश पाठक
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के बालापुर गाँव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रोहित श्रीवास्तव उर्फ टिंकू पुत्र समशेर श्रीवास्तव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि बीते दिनों उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि रीशू श्रीवास्तव और कोटेदार बजरंगी द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही ।
धांधली और कालाबाजारी के साथ मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यो की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से जांच कराने के लिए शिकायत की थी।
जिससे नाराज होकर प्रधान प्रतिनिधि ने कोटेदार की बहू सीमा यादव पत्नी दिनेश यादव द्वारा रोहित श्रीवास्तव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर स्थानीय थाने पर दिलाई।
रोहित श्रीवास्तव का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि और कोटेदार द्वारा पुलिस को पैसा देकर 15-20 पुलिस वालों को लगातार दो दिनों से उसके घर पर भेजा जा रहा है।
पुलिस द्वारा पीड़ित के घर जाकर महिलाओं और बच्चों को बेइज्जत किया जाता है और प्रार्थनापत्र उठाने तथा सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
जिसे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज को प्रार्थनापत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ