Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की तिरंगा बैठक का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक "तिरंगा-बैठक" जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के प्रतिष्ठान चौक बजाजा आयोजित हुई जिसका संचालन जिला महामंत्री संजय सोनी के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि

 स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के पावन अमृत महोत्सव, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अनवरत मनाने हेतु पूर्व नियोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत परिचर्चा हुई।


उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व व्यापारी बंधुओं से परामर्श के उपरांत निम्नलिखित कार्यक्रम सुनिश्चित हुए।

1- 11अगस्त को प्रातः 7:00 बजे तिरंगा-पौधा-रोपण बाबागंज पार्क में।

2- 12अगस्त को 2:30 बजे मिश्रा पेट्रोल पंप सदर बाजार से तिरंगा-बाइक-रैली।

3- 13अगस्त को दिन में 2:00 बजे चौक घंटाघर से श्रीराम चौराहा तक तिरंगा-मानव-श्रृंखला।

4- 14अगस्त को चौक घंटाघर से दिन में 2:30 बजे व्यापार मण्डल की तिरंगा-यात्रा।

5-15अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सुभाष पार्क पंजाबी मार्केट पर तिरंगा-ध्वजारोहण एवं सांसद व सदर विधायक  का अभिनंदन व अभिवादन का कार्यक्रम।

6- 16अगस्त दिन में 1:00 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को तिरंगा - फल वितरण का कार्यक्रम।

7- 17अगस्त को सायं 7:30 बजे जिलाध्यक्ष जी के प्रतिष्ठान पर समापन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।


उपरोक्त सुनियोजित कार्यक्रम के तहत  प्रातः 7:00 बजे ७५वें स्वतंत्रता-दिवस के पावन अमृत-महोत्सव पर उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र कुमार केसरवानी  के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लखन बाबा व जिला महामंत्री संजय सोनी व अन्य अनेक पदाधिकारियों एवं सम्मानित व्यापारी बंधुओं के साथ आज दि.११ अगस्त दिन-गुरुवार, प्रातः ७ बजे बाबागंज कॉलोनी स्थित पार्क में कई पौधों को लगाकर वृक्षा-रोपण का पुनीत कार्य तिरंगा- पौधा- रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


पौधा-रोपण के उपरांत सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतमाता और वंदे मातरम् के जयकारे लगाते हुए, शहीद देश भक्तों के अमृत्व का जयकारा लगाया तथा राष्ट्रगान का उद्घोष कर राष्ट्रगान गाया।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम शंकर जायसवाल, लखन बाबा, संजय सोनी, अभय खंडेलवाल, सुरेश चंद्र केसरवानी, राहुल केसरवानी, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार वासिंदर सिंह, सुनील जायसवाल, नारायण खंडेलवाल, पंकज केसरवानी, मनोज सिंह, धीरज उपाध्याय, मानिक चंद केसरवानी, जयप्रकाश खंडेलवाल, प्रवीण केसरवानी, सुरेश बहादुर सिंह, अख्तर राइन, कबीर अहमद, प्रदीप सोनी, शकील अख्तर, डॉक्टर आर.पी. सिंह, आलोक मिश्र, सरदार जसपाल सिंह, शिव कुमार सोनी, ओम प्रकाश केसरवानी, राजेश तिवारी, मनोज केसरवानी, जवाहरलाल (बच्चा), राजकुमार गुप्ता, बबलू सोनी, सुनील केसरवानी, लाल चंद्र, विश्वकर्मा, राज, विजय केसरवानी, विवेक कुमार (बच्चा) आदि अन्य अनेक पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे