आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है ।
वही आज पलिया नगर में समाजसेवी आलोक मिश्र भइया द्वारा मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई , जिसमें नगर के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
यह रैली आलोक मिश्र भइया के आवास टेहरा शहरी से आलोक मिश्र भइया के नेतृत्व में कमल टॉकीज चौराहा होते हुए ढाकिन, कमल टाकीज से दुधवा चौराहा , दुधवा चौराहा से मेला रोड होते हुए स्टेशन चौराहा , स्टेशन चौराहा से मौनी बाबा चौराहा होते हुए सिंगहिया , सिंगहिया से दुधवा चौराहा दुधवा चौराहा से मछली मंडी होते हुते चमन चौराहा , चमन चौराहा से कन्यापाठशाला होते हुए शेर सिंह चौराहा , शेर सिंह चौराहे से हनुमान मठिया होते हुए मेला सिंह चौराहा , मेला सिंह चौराहा से ज़ामा मस्जिद होते हुए चमन चौराहा , चमन चौराहा से पुराने बस अड्डे होते हुए मेला ग्राउंड , मेला ग्राउंड से मेला सिंह चौराहा होते हुए नगर पालिका रोड होते हुए अपने निज निवास पर रैली का समापन हुआ ।
नगर में भारत माता की जय , वंदेमातरम के नारे लगाकर नगरवासियो ने स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया ।
रैली में भारी संख्या में बाइकों पर लोग तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जोश खरोश के साथ शामिल हुए। करीब 500गाड़ियों पर सवार लोगों के नारे देखकर उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा साफ दिखाई दिया।
सभी ने रैली के आयोजक समाजसेवी आलोक मिश्रा भइया की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ