श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) पूरे देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । इसके अन्तर्गत जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जा रहे।
इन आयोजनों में तिरंगा पद यात्रा और तिरंगा मोटरसाइकिल रैली प्रमुख हैं।
रविवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल निषाद पार्टी के द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सैकड़ों मोटरसाइकिलें शामिल रहीं। नगवा गाँव स्थित पार्टी के कार्योलय से सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाइकों पर सवार होकर और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकले।
रैली की अगुवाई जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद और जिला महासचिव राजाबाबू निषाद ने की ।
यह तिरंगा बाइक रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के कटी तिराहा, थाना मोड़, कोल्ड स्टोर और कस्बे के विभिन्न स्थानों से होती हुई पुनः पार्टी कार्यालय पर पंहुच कर समाप्त हुई।
इस दौरान पूरा कस्बा भारत माता की जय के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस रैली में हिन्दु युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष बाॅबी सिंह चौहान, निषाद पार्टी के मनकापुर विधानसभा अध्यक्ष शिव बख्श निषाद, पाटन दीन निषाद, यसवंत, अवधेश, संतोष, राकेश, सुशील, राजित राम, दिनेश, अमर बहादुर, संदीप, दुर्गेश सहित पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ