रवि दुबे
लालगंज प्रतापगढ़: सांगीपुर, उदयपुर क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार सिंह ४८वर्ष पुत्र सेरबहादुर सिंह निवासी पूरे शिवराम खानीपुर सुबह लगभग दस बजे बाइक से प्रतापगढ़ जाते समय जैसे ही लखहरा मोड़ भट्ठा के पास पहुंचा था कि अचानक सामने से नीलगाय आ गई ।
जिससे बाइक सवार से जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक समेत अधेड़ गिरकर अचेत हो गया और कान,मुंह, नाक से खून आ गया।
सूचना पर परिवार के लोग एंबुलेंस से सी, एच, सी सांगीपुर ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख जिला रिफर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ