रवि दुबे
प्रतापगढ़। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बहनों में उत्साह साफ-साफ देखा गया।रक्षाबंधन पर्व पर बाजार गर्म मिठाई की दुकान पर उमड़ी भीड़ दिखा।
बाघराय थाना क्षेत्र में स्थित हीरागंज धनवास चौराहा एक माना जाना क्षेत्रीय बाजार है जहां पर सप्ताह में दो बार बाजार तथा प्रत्येक वर्ष हर त्योहार पर क्षेत्रीय बाजार होने कारण इस चौराहे पर भारी भीड़ देखने को मिलता है।
हीरागंज धनवासा बाजार में बीते मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजारों में हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आई।
रक्षाबंधन पर्व के लिए कपड़े,मिठाइयां और ड्राईफूड से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई पड़ी।
साथ साथ कई क्षेत्र में भी जगह-जगह दुकानों में रंग-बिरंगी सजी राखियां तथा मिठाइयों की दुकान पर उमड़ी भीड़ देखने को मिला।
इस त्योहार पर गर्म बाजार में सांति बनाए रखने के लिए बाजार अध्यक्ष जय नारायण सिंह,अरविंद मिश्र,अवधेश सिंह का अहम रोल रहा,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ