वेदव्यास
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर दोपहर 3:00 बजे मिश्रा पेट्रोल पंप सदर बाजार के सामने से भव्य तिरंगा बाइक-यात्रा निकाली गई।
तिरंगा बाइक यात्रा का सदर बाजार से चिलबिला होते हुए चौक बजाजा रोड, राजपाल टंकी, भंगवाचुंगी, बाबागंज से पंजाबी मार्केट होकर चौक घंटाघर पर समापन हुआ।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी के नेतृत्व में चौक से बजाजा रोड पर तिरंगा-व्यापारी-श्रृंखला बनाकर एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।
इसी के साथ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी ने बताया कि 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय ध्वजारोहण, सुभाष पार्क, पंजाबी मार्केट पर मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता एवं सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्या द्वारा सम्पन्न होगा।
उपरोक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से प्रा. उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल, वरि. उपाध्यक्ष श्री लखनबाबा, जिला महामंत्री संजय सोनी, सुरेशचंद्र केसरवानी, कृष्ण मोहन केसरवानी, अभय खंडेलवाल, राहुल केसरवानी, सरदार वासिंदर सिंह, नारायण खंडेलवाल, पंकज केसरवानी, मानिक चंद केसरवानी, जयप्रकाश खंडेलवाल, प्रवीण केसरवानी, सुरेश बहादुर सिंह, सतीश चन्द्र सोनी, अख्तर राइन, कदीर अहमद, प्रदीप सोनी, शकील अख्तर, डॉक्टर आरपी सिंह, आलोक मिश्र, सरदार जसपाल सिंह, शिव कुमार सोनी, ओम प्रकाश केसरवानी, राजेश तिवारी, मनोज केसरवानी, जवाहरलाल (बच्चा), राजकुमार गुप्ता, बबलू सोनी, सुनील केसरवानी, लाल चंद्र, विश्वकर्मा, विजय केसरवानी, विवेक कुमार (बच्चा) अभय कुमार खंडेलवाल, प्रह्लाद खंडेलवाल, उवैदउल्ला जाफरी, विनय सिंह (भोला) सभासद, पंकज कौशल, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, मुन्ना सोनी, शिव कुमार सोनी, सुनील जायसवाल, शकील अख़्तर, हरीश सोनी, सुभाष कुमार सोनी, प्रदीप यादव, कमलुद्दीन मलिक, एस के समीम, मिंटू , शेख खदान, लवकुश यादव, आशीष सिंह, राजीव केसरवानी, अमित केसरवानी, आलोक मिश्रा, अली हसन, अरबाज आलम सुल्तान, राजू , अख्तर सामानी, देवेंद्र सिंह, फ्रिज, मोहम्मद शादाब, इसराइल, सुशील सोनी, आलम, रजत, शिवकुमार आदि अन्य अनेक पदाधिकारी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ