सतीश कुमार वर्मा
छपिया गोण्डा:छपिया थाना क्षेत्र मे चोरो व बदमाशो के हौशले बुलंद।
सरे शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने छपिया मंदिर से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया के बीच आभूषण व्यापारी से सौ ग्राम सोना व छ: से सात किलो चादी की हुई लूट की घटना को अंजाम दिया है।
सोना व्यापारी छपिया थाना क्षेत्र के सोहिला गांव का बताया जा रहा है। टैरवा में व्यापारी का दुकान है।
बताया जा रहा है व्यापारी दुकान बंद कर के शाम को घर जा रहा था । बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बीच सड़क पर घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए।
वहीं जब छपिया थाना अध्यक्ष से जानकारी के लिए फोन किया गया तो थाना अध्यक्ष संदीप सिंह का फोन नहीं उठा।
वही इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने दूरभाष पर बताया कि मौके पर मौजूद हूं इन्वेस्टिगेशन जारी है । सहयोग के लिए एसओजी की टीम भी बुलाई गई है।
है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ